India Canada Conflict: भारत ने कनाडा की उस डिप्लोमैटिक कम्युनिकेशन (Justin Trudeau) को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया कि भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिक कनाडा में एक मामले में 'मामले से जुड़े व्यक्ति' हैं.कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या की जांच के सिलसिले में भारतीय हाई कमिश्नर्स और अन्य राजनयिकों को 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' और 'संदिग्ध' के रूप में नामित करने के बाद भारत (PM Modi) ने कनाडाई डिप्लोमेट स्टीवर्ट व्हीलर को तलब किया है.
#indiacanadaconflict #justintrudeau #pmmodi #india #canada
~PR.89~ED.110~GR.124~HT.96~